सुप्रिया सुले समेत 17 सांसदों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से किया जाएगा सम्मानित

संसद में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 17 सांसदों और 2 संसदीय स्थाई समितियों को संसद रत्न पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। भर्तृहरि महताब (बीजेपी), रवि किशन (बीजेपी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी) और श्रीरंग अप्पा बारणे (शिवसेना) को संसदीय लोकतंत्र में उत्कृष्ट और सतत योगदान के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Load More