सुपर लीग स्वच्छ शहरों से इतर साफ-सफाई को लेकर रैंकिंग में देश के किन शहरों ने किया टॉप?
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर, सूरत, नवी मुंबई और विजयवाड़ा को 'सुपर लीग स्वच्छ शहरों' शामिल किए जाने के बाद 10 लाख+ आबादी वाले 'स्वच्छ शहरों' की अलग रैंकिंग जारी की गई है। इसमें अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। जनसंख्या के आधार पर 5 श्रेणियों में रैंकिंग जारी की गई है।