सैफ के बेटे ने मूक-बधिर फैन से सांकेतिक भाषा में की बात, लोग बोले- अच्छी परवरिश का नतीजा
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने एक मूक-बधिर फैन से सांकेतिक भाषा में बात की जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इब्राहिम ने फैन से पूछा, "क्या आप बोल-सुन नहीं सकते?" जिसपर फैन सांकेतिक भाषा में जवाब देता है। इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ हो रही है और लोगों ने लिखा कि यह अच्छी पेरेंटिंग का नतीजा है।