सॉफ्टबैंक करेगा इंटेल में ₹175 अरब का निवेश, शीर्ष 10 निवेशकों में होगा शामिल
सॉफ्टबैंक समूह इंटेल में ₹175 अरब ($2 बिलियन) की इक्विटी हिस्सेदारी खरीद रहा है और यह कदम उसे शीर्ष 10 शेयरधारकों में शामिल कर देगा। यह सौदा उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद हुआ है जिनमें कहा गया था कि सीईओ लिप-बू टैन और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक के बाद अमेरिकी सरकार इंटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है।