सेबी और NSE ने मिलकर निवेशकों को फ्रॉड से बचाने के लिए शुरू की मुहिम

सेबी और NSE ने मिलकर निवेशकों को जागरूक करने और फ्रॉड से बचाने के लिए एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत निवेशकों को गारंटीड रिटर्न के झांसे में न आने, अनजान नंबरों या सोशल मीडिया ग्रुप्स से आई निवेश सलाह को नज़रअंदाज़ करने और केवल सेबी रजिस्टर्ड सलाहकारों व इंटरमीडियरीज़ से ही संपर्क करने की सलाह दी गई है।

Load More