सेबी ने बदले IPO से जुड़े नियम, जानें किन पर पड़ सकता है असर

सेबी ने आईपीओ नियमों में बदलाव करते हुए कहा कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹5 लाख करोड़ से अधिक है तो वो अपनी चुकता शेयर वैल्यू का न्यूनतम 2.5% हिस्सा बेच सकेगी। वहीं, ₹50,000 करोड़ से ₹1 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनियों को 3-साल की बजाय 5-साल में 25% की न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता हासिल करनी होगी।

Load More