सुबह नींद खुलने पर पीठ में दर्द होना किन समस्याओं का है संकेत?

न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत बंगा ने बताया है कि सुबह उठने के बाद पीठ दर्द होने का मुख्य कारण गलत पॉस्चर में सोना है। बकौल डॉक्टर, सुबह उठने पर पीठ में होने वाला दर्द रूमेटाइड स्पॉन्डलाइटिस, ऑर्थराइटिस और स्पाइन में सूजन आने का संकेत हो सकता है। डॉक्टर ने कहा कि लोगों को स्प्रिंग वाले गद्दे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Load More