सुबह मुल्ला मुनीर और शाम का चाचू व्हिस्की: जनरल मुनीर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सैनिक
इंग्लैंड में रह रहे पाकिस्तानी सेना में काम कर चुके आदिल राजा ने पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को लेकर कहा है, "यह सुबह मुल्ला मुनीर और शाम का चाचू व्हिस्की है। कुरान की आयतें गलत सुनाता है।" उन्होंने बताया, "आसिम मुनीर सुधरने वाली चीज़ नहीं है...सांप को जितना भी दूध पिला दो, डसना उसकी फितरत होती है।"