सीमा पार आतंक का काला सच, 18 सालों में 11453 आतंकी हमले व 5,543 आतंकियों का खात्मा
2004 से 2022 के बीच भारत में 11,453 आतंकी हमले हुए जिनमें सुरक्षा बलों ने 5,543 आतंकियों को मार गिराया। अधिकतर हमले जम्मू-कश्मीर में हुए जिनके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन थे। सुरक्षाबलों की सतर्कता और कड़े कदमों से कई हमले नाकाम हुए। भारत ने आतंक के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे जवाब दिए।