सीमा पर लौट रहे फौजी से ट्रेन में टीटीआई ने ली रिश्वत, रेलवे ने लिया कड़ा ऐक्शन
ग्वालियर निवासी सेना के एक सूबेदार ने आरोप लगाया है कि मालवा एक्सप्रेस (12919) में एक टीटीआई ने उनके साथी अग्निवीर से ₹150 की रिश्वत ली है। सूबेदार के अनुसार, भारत-पाकिस्तान में तनाव के चलते अचानक छुट्टियां रद्द होने पर वह अपने 2 साथियों संग जम्मू लौट रहे थे। रेलवे के मुताबिक, आरोपी टीटीआई को निलंबित कर दिया गया है।