सैम ऑल्टमैन ने बताया, ChatGPT के उपयोग से कितनी बिजली और पानी होता है खर्च?
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि चैटजीपीटी का एक औसत उपयोग लगभग 0.000085 गैलन पानी की खपत करता है, जो एक चम्मच के 15वें हिस्से के बराबर है। उन्होंने कहा, "एक सवाल के जवाब में चैटजीपीटी को लगभग 0.34 वॉट/घंटे बिजली की ज़रूरत होती है। इतनी बिजली ओवन 1-सेकेंड में खर्च करता है।"