स्मार्टफोन के स्टोरेज को हमेशा क्लियर और व्यवस्थित कैसे रखें? जानिए आसान तरीका

स्मार्टफोन के स्टोरेज को क्लियर व व्यवस्थित रखने के लिए गैरज़रूरी ऐप्स, डुप्लिकेट फोटो या खराब क्वॉलिटी के वीडियोज़ को हटाएं। उन ऐप्स का नोटिफिकेशन बंद कर दें जो ज़रूरी नहीं हैं, होम स्क्रीन को व्यवस्थित करें और ऐप्स का कैश डाटा समय-समय पर क्लियर करते रहें। ऐप्स को फोल्डर में बांटे जिससे किसी ऐप को ढूंढ़ने में आसानी होगी।

Load More