सोमवार सुबह क्रैश होने के बावजूद क्यों सेंसेक्स में 500 अंकों का हुआ सुधार?

बीएसई का सेंसेक्स सोमवार सुबह 900 से अधिक अंक क्रैश होने के बावजूद 500 से अधिक अंक सुधरकर 81,896.79 पर बंद हुआ। मनीकंट्रोल के मुताबिक, बाज़ार सुधरने के कारणों में 'क्रूड ऑयल के दाम कम होना', 'होर्मुज़ स्ट्रेट का खुला रहना', 'भारत के वीआईएक्स इंडेक्स का बढ़ना' और 'घरेलू बाजारों पर सीमित प्रभाव' शामिल है।

Load More