सारा अली खान से फैन ने पूछा- 'वह किस तरह के लड़के को डेट करना चाहती हैं'; उन्होंने दिया जवाब

ऐक्ट्रेस सारा अली खान से एक फैन ने हाल ही में पूछा कि वह किस तरह के लड़के को डेट करना चाहती हैं। इस पर सारा ने कहा, "मैं चाहती हूं कि जिस शख्स को मैं डेट करूं वह थॉटफुल हो…मैं हमेशा थोड़ी भागदौड़ में रहती हूं इसलिए अच्छा होगा अगर मेरा पार्टनर मुझे शांति का एहसास करा सके।"

Load More