सिर्फ ₹35,000/माह कमा रहा IIT दिल्ली का पीएचडी स्कॉलर, छिड़ी बहस

रेहान अख्तर नामक लिंक्डइन यूज़र ने बताया है कि उसका 33-वर्षीय शादीशुदा दोस्त सिर्फ ₹35,000/माह कमा रहा है जबकि वह आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रहा है। उन्होंने कहा, "वहीं, किसी कम ख्याति वाले कॉलेज से पढ़ा एक ग्रैजुएट सिर्फ बेसिक स्किल्स के साथ मेरे दोस्त से दोगुना स्टाइपेंड ले रहा है।" इस पोस्ट पर बहस छिड़ गई है।

Load More