सिर्फ S-400 ही नहीं, इन घातक एयर डिफेंस सिस्टम से भी लैस है भारत

भारत के पास एस-400 के अलावा लंबी दूरी के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस और एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है जो क्रमशः 300 किमी से लेकर 2000 किमी व 150 किमी से 200 किमी तक दुश्मन के फाइटर प्लेन्स और ड्रोन्स को गिरा सकता है। इसके अलावा, बराक-8, आकाश, पेचोरा, स्पाइडर, समर, रूसी इग्ला-1एम और ओएसए-एके-एम भी मौजूद है।

Load More