सिर्फ एक टिकट, 21 दिन और 13 देशों की सैर; ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा पुर्तगाल के लागोस से शुरू होकर सिंगापुर में खत्म होती है। 18,755 किमी की यह यात्रा 13 देशों से होकर 21 दिन में पूरी होती है। ट्रांस-साइबेरियन रेलवे भी इसका हिस्सा है। इस सफर का किराया करीब ₹1.17 लाख है और इसमें रुकने व खाने की व्यवस्था भी शामिल है।