सीरिया में बशर अल-असद के परिवार के घर के नीचे बंकर व सुरंग मिली

सीरिया में बशर अल-असद के भाई माहेर अल-असद के घर के नीचे बंकर व गुप्त सुरंग मिली है जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। सामने आए वीडियो में सुरंग से बंकर तक पहुंचने के लिए पटरियां बिछी हुई दिख रही हैं। गौरतलब है, विद्रोही गुटों के दमिश्क में घुसने के बाद बशर राष्ट्रपति पद छोड़कर भाग गए हैं।

Load More