सीरिया से भागकर रूस पहुंचे राष्ट्रपति बशर अल-असद की रूस में है कितनी संपत्ति?

सीरिया में लंबे समय तक शासन करने के बाद देश छोड़ने वाले राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस ने शरण दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में कई बैंकों में असद के खाते हैं और वहां उनकी संपत्ति $2 बिलियन के करीब है। बकौल रिपोर्ट्स, मॉस्को में उनके कम-से-कम 20 लग्ज़री अपार्टमेंट पॉश इलाकों में हैं जिनकी कीमत $30 मिलियन है।

Load More