सुरक्षा मॉक ड्रिल का आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा क्या असर?
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मई को देशभर में सुरक्षा मॉक ड्रिल के दौरान कई जगह ट्रैफिक जाम लग सकता है, सड़कें अस्थाई तौर पर बंद हो सकती हैं और इंटरनेट शटडाउन या ब्लैकआउट हो सकता है। हालांकि, अभी मॉक ड्रिल के मद्देनज़र स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।