सौरभ हत्याकांड का आरोपी साहिल जेल में उगाएगा सब्ज़ी और कपड़े सिलेगी मुस्कान

मेरठ (यूपी) के सौरभ हत्याकांड के आरोपियों साहिल और मुस्कान को जेल मैन्युअल के हिसाब से काम मिल गया है। मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल सब्ज़ी उगाने का काम करेगा जबकि मुस्कान सिलाई मशीन से कपड़े सिलेगी। मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जाहिर की और उसे कपड़े सिलने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Load More