सौरमंडल से बाहर जाकर किसी दूसरे ग्रह या सूर्य से टकरा सकती है पृथ्वी, स्टडी में सामने आई वजह
जर्नल इकारस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, अगले 4 अरब वर्षों में सौरमंडल में अस्थिरता के लिए सबसे संभावित कारण गुज़रते हुए तारे होंगे। इनका गुरुत्वाकर्षण बल संभावित रूप से पृथ्वी को उसकी कक्षा से बाहर फेंक सकता है जिससे पृथ्वी किसी अन्य ग्रह या सूर्य की तरफ तेज़ गति से बढ़कर टकरा सकती है। इसकी संभावना बहुत कम है।