सौरव गांगुली ने स्टार जलसा के साथ ₹125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया साइन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने ज़ी बांग्ला के लोकप्रिय शो 'दादागिरी' को अलविदा कहकर स्टार जलसा के साथ ₹125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। गांगुली अब स्टार जलसा पर 'बिग बॉस बांग्ला' और एक क्विज़ शो होस्ट करेंगे। दोनों शो का प्रोडक्शन जुलाई 2025 में शुरू होगा। वहीं, गांगुली ने कहा, "शो की मेज़बानी को लेकर रोमांचित हूं।"

Load More