साली से शादी कराओ...यूपी में टावर पर चढ़ा ज़िद्दी जीजा; 5 घंटे तक किया ड्रामा

कन्नौज (यूपी) में साली से शादी की ज़िद लेकर नवल नामक शख्स गुरुवार को टावर पर चढ़ गया। नवल ने पत्नी की मौत के बाद एक साली से शादी की थी लेकिन अब उसे 17-वर्षीय दूसरी साली से प्यार हो गया। टावर से उसने बार-बार 'साली से शादी करवाओ' की रट लगाई और करीब 5 घंटे बाद वह नीचे उतरा।

Load More