साल के अंत तक एक बार फिर ₹1 लाख के पार जाएंगी सोने की कीमतेंः रिपोर्ट

आईसीआईसीआई ग्लोबल मार्केट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2025 की दूसरी छमाही में सोने की कीमतें ₹96,500/10 ग्राम से चढ़ना शुरू करेंगी और फिर ये पहले ₹98,500 और फिर ₹1 लाख के पार चली जाएंगी। फिलहाल यह ₹96,500-98,500 पर है। गौरतलब है कि अप्रैल में भारत में सोना ₹1 लाख/10 ग्राम पर पहुंच गया था।

Load More