साल के अंत में गगनयान से पहले महिला रोबोट 'व्योममित्र' को भेजा जाएगा अंतरिक्ष: सरकार
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि गगनयान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसकी आखिरी परीक्षण उड़ान के तहत इस साल के अंत में महिला रोबोट 'व्योममित्र' अंतरिक्ष में जाएगी। व्योममित्र के अंतरिक्ष से सुरक्षित तरीके से लौटने के बाद गगनयान को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।