साल में 1 बार ही तिरुपति दर्शन के लिए आएं VIP: पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देश के वीआईपी लोगों से तिरुमला (आंध्र प्रदेश) स्थित श्रीवेंकटेश्वर मंदिर में साल में एक बार आने की अपील की है। उन्होंने कहा, "यहां सराहनीय व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन दर्शन के लिए उपलब्ध स्थान/समय सीमित है...अगर वीआईपी साल में सिर्फ एक बार तिरुमला आएं तो इससे मंदिर मैनेजमेंट पर दबाव कम होगा।"