सीलबंद बोतल के अंदर मौजूद कांच के टुकड़े को बर्फ समझ कर खा गई चेन्नई में लड़की, बिगड़ी तबीयत

चेन्नई की एक महिला ने बताया है कि बीते माह एक आउटलेट से सीलबंद बोबा-टी खरीदने पर उसके अंदर कांच के टुकड़े मिले। महिला के अनुसार, उसकी बेटी ने कांच को बर्फ समझकर खा लिया जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बकौल महिला, इलाज का खर्च उठाने की बातकर अब कंपनी जवाब नहीं दे रही।

Load More