सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर SBI व अन्य बैंक वसूलते हैं इतना चार्ज

किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने पर मंथली अकाउंट बैलेंस (एमएबी) मेंटेन करने को कहा जाता है। केनरा बैंक के सेविंग अकांउट्स में नए नियम के बाद से एमएबी की ज़रूरत नहीं है, एसबीआई भी चार्ज नहीं लेता। आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी में एमएबी मेंटेन न करने पर ₹450 जुर्माना लगता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ₹120 तक जुर्माना वसूलता है।

Load More