स्विगी हुआ डाउन; यूज़र्स नहीं कर पा रहे हैं ऑर्डर, डिलीवरी ट्रैक करने में भी आ रही परेशानी

कई यूज़र्स ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के डाउन होने की शिकायत की है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में कई यूज़र्स न तो ऑर्डर कर पा रहे हैं और न ही डिलीवरी ट्रैक कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 55% यूज़र्स ऐप एक्सेस नहीं कर पा रहे जबकि 37% चेकआउट पर अटक जा रहे हैं।

Load More