स्विट्ज़रलैंड के होटल में भारतीय मूल के कपल को चीनी शख्स ने पीटा, तोड़ा महिला का जबड़ा

कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के कपल निकिता और करण ने स्विट्ज़रलैंड के एक होटल में रंगभेद को लेकर चीनी मैनेजर द्वारा उन्हें पीटने और निकिता का जबड़ा तोड़ने का आरोप लगाया है। निकिता ने बताया कि शख्स ने उसपर मग फेंका जिससे उसका दांत टूटा और खून बहने लगा। उन्होंने टूटे हुए जबड़े की तस्वीर शेयर की है।

Load More