स्विट्ज़रलैंड में बच्चों के लिए बनी मलेरिया की पहली दवा को मिली मंज़ूरी
बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए बनी मलेरिया की पहली दवा को उपयोग के लिए मंज़ूरी दे दी गई है। यह दवा 4.5 किलोग्राम से कम वज़न वाले बच्चों के लिए है जो जल्द ही अफ्रीकी देशों में मिलने लगेगी। स्विट्ज़रलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस द्वारा विकसित इस दवा को दवा नियामक संस्था स्विसमेडिक ने मंज़ूरी दी है।