स्विटज़रलैंड ने 'बुर्का प्रतिबंध' का उल्लंघन करने पर लगाया ₹9,600 का पहला जुर्माना

स्विट्ज़रलैंड में बुर्का पहनने पर पहली बार एक महिला पर 100 स्विस फ्रैंक्स (करीब ₹9,600) का जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद मामला कैंटोनल गवर्नर के ऑफिस में भेजा गया है। स्विट्ज़रलैंड में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का-नकाब सहित किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर प्रतिबंध है।

Load More