संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवाद' व 'सेक्युलरिज़्म' शब्द हटाए जाएंगे? सरकार ने दिया जवाब
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में कहा है कि केंद्र सरकार की संविधान की प्रस्तावना से 'समाजवाद' और 'धर्मनिरपेक्षता' (सेक्युलरिज़्म) जैसे शब्दों पर पुनर्विचार करने या इन्हें हटाने की कोई वर्तमान योजना या इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावना में संशोधन के संबंध में चर्चा के लिए गहन विचार-विमर्श और व्यापक सहमति की आवश्यकता होगी।