सावन में खुले KFC रेस्टोरेंट को यूपी में हिंदूवादी संगठन ने जबरन कराया बंद, केस दर्ज

गाज़ियाबाद (यूपी) में सावन के महीने में खुले केएफसी रेस्टोरेंट को 'सावन में मांस नहीं बिकेगा' नारे लगाकर जबरन बंद करवाते हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट फिर से खुलवाया और घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। बकौल पुलिस, लड़कों को चिह्नित किया जा रहा है।

Load More