सुसाइड नोट में 'मेरा प्यार अधूरा रह गया, आई हेट यू पूनम' लिखकर वकील ने यूपी में दी जान
प्रयागराज (यूपी) में शुक्रवार रात एक 27 वर्षीय वकील ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वकील ने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरा 9 साल का प्यार अधूरा रह गया। आई मिस यू पूनम। आई हेट यू पूनम। तुम खुश रहना। मैं जा रहा हूं।" पुलिस ने कहा कि वकील ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की है।