संस्कार: वैभव सूर्यवंशी के 'पहला कॉल पिता को करेंगे' वाले वीडियो को लेकर RR
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, "संस्कार🙏💗।" इस वीडियो में वैभव से रोमी सर पूछा रहे हैं, "पहला कॉल किसे करोगे?" इस पर वैभव बोल रहे हैं, "पहला कॉल पापा को ही करूंगा।" गौरतलब है कि वैभव ने जीटी के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था