संसद भवन में क्यों नहीं है सीट नंबर 420? जानें उसके बदले कौनसे नंबर की सीट है मौजूद

संसद भवन में सीट नंबर 420 मौजूद नहीं है बल्कि उसकी जगह सीट नंबर '419-ए' दिया गया है। 5 बार के सांसद बैजयंत जय पांडा ने भी इसकी पुष्टि की थी। दरअसल, भारतीय दंड संहिता में जालसाज़ी और धोखाधड़ी के लिए यह धारा लगाई जाती है जिसके चलते सांसदों को 420 नंबर की सीट नहीं दी जाती है।

Load More