सुहागरात का गाना, टेंशन हो जाती थी कि शूट कैसे करेंगे: 'तो चलूं' गाने पर सुनील शेट्टी

अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में 'पिंकविला' से कहा है कि 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बॉर्डर' के गाने 'तो चलूं' के शूट के दौरान उन्हें टेंशन थी। उन्होंने कहा, "सुहागरात का गाना, सुहागरात यानी मुझे टेंशन हो जाती थी कि यार कैसे शूट करेंगे।" उन्होंने कहा, "यह बहुत ही यादगार और खूबसूरत गाना है।"

Load More