साहब! शादीशुदा बेटी ने घर पर कब्ज़ा कर लिया है: देहरादून के डीएम से बुज़ुर्ग महिला
देहरादून में विवाहित बेटी से प्रताड़ित 70-वर्षीय विकलांग महिला ने जनसुनवाई में ज़िलाधिकारी सविन बंसल से न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि शादीशुदा बेटी का अपना मकान है, फिर भी वह उनके घर पर कब्ज़ा कर बैठी है और हिस्सा मांग रही है। वहीं, जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी (न्याय) को बुज़ुर्ग महिला को कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए।