सुज़लॉन एनर्जी ने 2 साल में दिया 371% रिटर्न, प्रमोटर बेचने वाले हैं 20 करोड़ शेयर
BSE के डेटा के अनुसार, सुज़लॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 2 साल में लगभग 371% व एक साल में 40% मज़बूत हुआ जबकि 5 साल में 1,504% से ज़्यादा की तेज़ी देख चुका है। सिर्फ एक महीने में कंपनी का शेयर 25.40% उछला। बकौल रिपोर्ट्स, अब इसके प्रमोटर्स ₹1300 करोड़ की ब्लॉक डील से 20 करोड़ शेयर बेच सकते हैं।