सऊदी में 2 पंजाबियों का सिर कलम किया जाना बर्बर और अमानवीय: अमरिंदर
सऊदी अरब में 2 भारतीयों (पंजाब निवासी) के सिर कलम किए जाने को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बर्बर और अमानवीय बताया है। उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि वह मामले पर विदेश मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे। गौरतलब है कि हत्या के आरोप में पंजाब के सतविंदर कुमार और हरजीत सिंह का सिर कलम कर दिया गया था।