सख्ती से रोकें; बाइक व ऑटो को लेकर नितिन गडकरी ने क्यों की दिल्ली पुलिस से यह अपील?
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली पुलिस से एक्सप्रेसवे और एक्सेस कंट्रोल सड़कों की मेन कैरिजवे में बाइक-ऑटो के घुसने पर सख्ती करने को कहा है। उन्होंने कहा, "हाई स्पीड सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए अनुशासन ज़रूरी है। उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने का डर इसे रोक सकता है...पुलिस को इसका अनुपालन कराना है।"