सगी भांजी के प्यार में पड़ गया था यह शादीशुदा डायरेक्टर, रचा ली थी दूसरी शादी

देव आनंद के भाई और दिग्गज डायरेक्टर विजय आनंद ने 1978 में अपनी सगी बहन की बेटी सुषमा कोहली से शादी की थी। विजय की यह दूसरी शादी थी और तब तक उनका पहली पत्नी लवलीन थडानी से तलाक नहीं हुआ था। यह शादी काफी विवादों में रही थी और इसे लेकर उनके परिवार में भी जमकर बखेड़ा हुआ था।

Load More