सचिन तेंदुलकर के हेल्थ कोच ने वाइट ब्रेड को बताया पेट के लिए 'गटर', गिनाए नुकसान

सचिन तेंदुलकर के हेल्थ कोच डॉक्टर मिकी मेहता ने वाइट ब्रेड को पेट के लिए गटर बताया है। उन्होंने बताया कि वाइट ब्रेड खाने से ऑटो ब्रूअरी सिंड्रोम का खतरा बढ़ता है जिसके चलते चक्कर आते हैं। बकौल डॉक्टर, इसे बार-बार खाने से पाचन तंत्र कमज़ोर, आंतों में सूजन, गैस और ब्लोटिंग की समस्या होती है।

Load More