सचिन तेंदुलकर से फैन ने पूछा, 'क्या अर्जुन की सचमुच सगाई हो गई?', उन्होंने दिया जवाब

क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर से रेडिट पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, "क्या अर्जुन की सचमुच सगाई हो गई?" उन्होंने जवाब दिया, "हां, उनकी सगाई हो गई है और हम सभी उनके इस नए सफर को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं।" गौरतलब है, सचिन के बेटे अर्जुन ने सानिया चंडोक से सगाई की है।

Load More