सड़क के किनारे पौधों को रोज़ पानी देने वाले 91 वर्षीय शख्स का वीडियो आईएएस ने किया शेयर

आईएएस अधिकारी नितिन सांगवान ने ट्विटर पर 91-वर्षीय बुज़ुर्ग का एक वीडियो शेयर किया है। अधिकारी ने वीडियो के साथ लिखा, “आपकी उम्र 91 साल है, कमर भी दुखती है। फिर भी, गुड़गांव (गुरुग्राम) में हर रोज़ सुबह 4 बजे पब्लिक रोड (सार्वजनिक सड़क) पर पौधों को पानी देने पहुंच जाते हैं।” अधिकारी ने आगे लिखा, “दिल से सलाम🙏🙏।”

Load More