सत्ता प्राप्त करने वाले लोग अहंकारी हो जाते हैं, कोई खुद को थोपकर महान नहीं बनता: गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है, "सत्ता, धन, ज्ञान और सुंदरता प्राप्त करने वाले लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं।" उन्होंने कहा, "लोग जब यह मानने लगते हैं कि वे सबसे बुद्धिमान हैं तो उनकी दृढ़ता दूसरों पर प्रभुत्व में बदल सकती है लेकिन कोई भी खुद को थोपकर महान नहीं बनता...ऐसा अहंकार सच्चे नेतृत्व को कमज़ोर करता है।"