सतना जेल से बेल पर बाहर आए अपराधी ने बीच सड़क केक काटकर मनाया जन्मदिन, की हवाई फायरिंग

सतना (एमपी) में बाबू परिहार नामक अपराधी के बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाने और हवाई फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है। पुलिस वीडियो के आधार पर बाबू परिहार और उसके साथियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बाबू परिहार हाल ही में सतना जेल से बेल पर बाहर आया है।

Load More