सतलुज जल विद्युत निगम ने 114 पदों पर निकाली भर्ती, ₹1.6 लाख तक होगी सैलरी
भारत की मिनीरत्न कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने एग्ज़ीक्यूटिव ट्रेनी के 114 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 28 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 18 मई तय की गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह ₹50,000-₹1,60,000 के बीच वेतन मिलेगा।